CRIME NEWS : हथियार के साथ दो अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे कई और राज

Edited By:  |
Two interstate criminals arrested with weapons, interrogation will reveal many more secrets Two interstate criminals arrested with weapons, interrogation will reveal many more secrets

गोपालगंज:- गोपालगंज जिले की बरौली थाना पुलिस ने अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बरौली थानाध्यक्ष एनिमा राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनकट मोड़ के पास छापेमारी कर दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड, एक कार और5.625लीटर विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अनुज गोयल और अजय साहनी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लंबे समय से बिहार में शराब की तस्करी के धंधे में सक्रिय थे।


इस छापेमारी की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ2, सिधौलिया राजेश कुमार ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप जब पुलिस ने तलाशी ली तो कार से भारी मात्रा में शराब के साथ हथियार बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई और राज खुलने की संभावना है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरौली थाना पुलिस की इस सफलता से शराब तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

गोपालगंजसे नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट