BIHAR ELECTION 2025 : मोहनिया से जन सुराज प्रत्याशी गीता पासी का नामांकन स्वीकृत, जाति प्रमाण पत्र को लेकर थी आपत्ति
कैमूर: जिले के मोहनिया विधानसभा204सुरक्षित सीट पर नामांकन के बाद भाजपा द्वारा राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन और जन सुराज प्रत्याशी गीता पासी पर गलत जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति जताई गई थी. जन सुराज के प्रत्याशी गीता पासी का नामांकन स्वीकृत हुआ.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कैमूर में दूसरे चरण में11नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में21अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा की आखिरी दिन दो उम्मीदवारों के नाम पर संशय बरकरार रहा. इसके बाद22अक्टूबर को मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में दोनों प्रत्याशियों को बुलाया गया था जिसमें जन सुराज की प्रत्याशी गीता पासी का नामांकन स्वीकृत कर लिया गया जबकि राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया.
जन सुराज की प्रत्याशी गीता पासी ने कहा कि मेरे ऊपर आपत्ति जताया गया था कि मैं बिहार की रहने वाली नहीं हूं. यूपी की रहने वाली हूं. आरोप लगा दिया गया लेकिन कोई कागज नहीं दिया गया. मेरे सभी डॉक्यूमेंट सही थे. मैं बिहार की रहने वाली हूं. विपक्षी विधायक मुझ से डरी हुई है. चुनाव मैं नहीं मोहनिया की जनता लड़ रही है. मैदान में आए मैं चुनाव लड़ कर दिखाऊंगी.
कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट--