BIHAR NEWS : सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम औरंगाबाद में दुलारे के मुखिया के घर श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल
औरंगाबाद : जिले के देव प्रखंड के दुलारे पंचायत में बुधवार को राजनीति का बड़ा जमावड़ा देखने को मिला. यहां पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पहुंचे. दोनों नेता दुलारे पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के यहाँ आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. श्राद्ध कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जमकर नाराज़गी जाहिर की.
पप्पू यादव ने कहा— “तेजस्वी यादव को मैंने हमेशा बेटे की तरह माना, लेकिन राजनीति में बयानबाज़ी की मर्यादा होनी चाहिए.
उन्होंने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि— “तेजस्वी यादव में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता जरूर है,लेकिन बिहार की जनता अब सोच-समझकर फैसला करेगी कि राज्य का नेतृत्व कौन करे.”
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी इस मौके पर कहा कि कांग्रेस जनता के असली मुद्दों पर संघर्ष करती रहेगी और बिहार में बदलाव निश्चित है.
औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट---