बिहार बंदी के दौरान हुआ दो घटनाएं : बिहार बंदी के दौरान घटित दो घटनाएं

Edited By:  |
Reported By:
Two incidents happened during Bihar bandh Two incidents happened during Bihar bandh

दरभंगा:-दभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने के बाद हुए बिहार बंद के दौरान दो घटनाएं देखने को मिली। जहां एक स्कुल जाने से रोकने पर शिक्षिका ने हंगामा किया वहीं दूसरी घटना टायर जलाने से रोकने पर बाप बेटे को चाकू मारने का आया है।


पहली घटना बाकरगंज चौक इलाके की है, जहां दुकान के सामने टायर जलाने से रोकने पर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक जा पहुँचा। आरोप है कि पवन कुमार नाम के युवक ने पिंटू कुमार और उनके बेटे रोहन कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को हल्की चोटें आईं और इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


दूसरी घटना लहेरियासराय टावर की है। यहाँ एक बीपीएससी शिक्षिका स्कूल जा रही थीं। रास्ते में बंद समर्थकों द्वारा लगाए गए जाम की वजह से उन्हें रोका गया। शिक्षिका का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन रोके रखा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से लिखित मांग की कि वह स्कूल नहीं पहुँच सकीं,ताकि प्रिंसिपल को बता सकें। इसी को लेकर शिक्षिका और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। देखते-देखते बहस धक्का-मुक्की तक पहुँच गई। फिलहाल दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट दिखी और मामले को तुरंत शांत करवाया।