दो दिवसीय अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता : पहलवानों के बीच दिखी कांटे की टक्कर, दंगल देखने दूर-दूर से पहुंचे लोग
DESK: कटिहार में कालीपूजा के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फलका प्रखंड क्षेत्र के रंगाकोल ग्राम कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से प्रतीभागी पहुंचे. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि नेपाल से भी पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इसके अलावा प्रतियोगिता में हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मेरठ, इटावा,जम्मू कश्मीर समेत बिहार के पहलवान शामिल हुए.
अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता के सामापन में पारितोषिक वितरण भी किया गया. आयोजन में शामिल सभी प्रतीभागी ने अपने अपने दांव पेच को मैदान में दिखाया. इस दौरान पहलवानों के ताकत के जोर आजमाइश देखने के लिए लोग दूर – दूर से आते है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिन्हा ने बताया कि कालीपूजा को लेकर यहां हर साल मेला का आयोजन किया जाता है. जिसमें पहलवानों का दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया जाता है.
प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. फाइनल मुकाबला में पंजाब के सन्नी पहलवान और हरियाणा के बादल पहलवान के बीच गजब का मुकाबला रहा. जिसमें दोनों ही पहलवान बराबर के विजेता रहे. विजेता टीम को गोबिंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र सिन्हा और मेला कमिटी की तरफ से नगद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया.