नदी में डूबे दो बच्चे : सुपौल में 5 घंटे बाद भी नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम, ग्रामीणों ने सड़क पर मचाया बवाल

Edited By:  |
Reported By:
Two children drowned in the river: Rescue team did not reach Supaul even after 5 hours, Two children drowned in the river: Rescue team did not reach Supaul even after 5 hours,

सुपौल से बड़ी खबर आ रही है. यहां तिलयुगा नदी में दो बच्चे डूब गये हैं. दोनों स्नान करने गये थे. बताया जा रहा है कि 4 बच्चे स्नान करने गये थे. इस दौरान सभी गहरे पानी में चले गए. उनमे से दो बच्चे तैरकर बाहर निकल गया. हालांकि दो बच्चे लापता हो गये. घटना मरौना थाना क्षेत्र के बसखोरा की है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर दोनों बच्चों की तलाश में जुट गये. हालांकि दोनों का पता नहीं चल सका.

दोनों बच्चों की डूबने की जानकारी एसडीओ और सीओ को दी गई. हालांकि कई घंटों के बाद भी रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्मली-मरौना मेन रोड को जामकर कर प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के नहीं पहुंचने पर लोगों ने हंगामा किया. जो बच्चे लापता हैं उनमें हीरालाल कामत के 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और छोटेलाल कामत के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल है. दोनों बच्चे कमरैल पंचायत के हड़री गांव के रहनेवाले थे.