मौत से हड़कंप : भागलपुर में नहाने के दौरान गंगा में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन किशोर की मौत..


भागलपुर-बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से है..यहां नहाने के दौरान गंगा में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन किशोरों की मौत हो गई है.हादसे की सूचना के बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया..गोताखोर के साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव के गंगा घटोरा घाट का है.यहां नहाने के दौरान एक किशोर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा ..जिससे बचाने के लिए दो अन्य किशोर भी डूब गए.डूबने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया..सूचना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला.सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
मृतकों में सोनवर्षा 10 नंबर वार्ड मास्को टोला निवासी मिंटू कुमर का पुत्र 17 वर्षीय गौरव कुमार, लालू कुमर के 15 वर्षीय पुत्र सागर कुमार और 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार है.