ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : रांची पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 7 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
truckon se deasal chori karne wale giroh ka pardafash truckon se deasal chori karne wale giroh ka pardafash

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस नेसड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से ट्रक,स्कूटी,मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

मामले में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि गिरोह से जुड़े 7 सदस्यों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरोह मूलतः उत्तरप्रदेश का है,जो झारखण्ड,बिहार,बंगाल और ओड़िशा में सक्रिय था. पुलिस को शिकायत मिली थी कि यह गिरोह फोर लेन रिंग रोड में सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल की चोरी करता है. पुलिस ने एक दल का गठन कर छापेमारी कीऔर गिरोह को हिरासत में लिया. गिरोह के सदस्यों के पास से एक ट्रक,स्कूटी,मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--