बवाल : BSEB कर्मियों की लापरवाही से परेशान हैं इंटर के छात्र-छात्रा,KK पाठक से लगाई गुहार..

Edited By:  |
Reported By:
Troubled by the negligence of BSEB personnel, Inter students create ruckus, appeal to KK Pathak Troubled by the negligence of BSEB personnel, Inter students create ruckus, appeal to KK Pathak

SITAMARHI:- एक तरफ बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सराकारी स्कूल की व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और एक के बाद एक आदेश जारी कर रहे हैं वहीं उनके विभाग के कर्मियों की लारवाही की वजह से हजारों छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई है और उनका एक साल बर्बाद होने के कगार पर हैं.राज्यभर के करीब 2 हजार छात्र-छात्राओं को इंटर की परीक्षा से वंचित होने का भय सता रहा है और इसको लेकर आज सीतामढ़ी के सैकड़ों छात्र-छात्रों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताया और एसीएस केके पाठक से गुहार लगाई है.


नाराज़ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के के पास एन एच 77 क़ो घंटो जाम कर बवाल काटा.सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एसडीपीओ सदर राम कृष्ण नेछात्र-छात्राओं को समाझा- बुझा कर जाम क़ो हटवाया.सड़क जाम करने वालों में उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहई के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्रा भी शामिल थे.इन छात्र-छात्राओं का आरोप है कि इंटर कॉन्सिल द्वारा निर्धारित समय पर उन लोगों ने विद्यालय में फॉर्म एवं पैसे भी जमा किया लेकिन उनका ऐडमिट कार्ड नहीं आया,जिसकी वजह से वे फाइनल एक्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे.ऐसे में उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा.


वहीं सुहई उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा समय पर छात्र छात्राओं का फॉर्म भी ऑनलाइन किया एवं छात्रों का शुल्क भी ऑनलाइन किया,लेकिन उनके विद्यालय के लगभग तीन दर्ज़न छात्र छात्राओं का ऐडमिट कार्ड नहीं आया.इसकी लिखित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी क़ो भी दिया है.वहीं से आश्वासन ही मिला है कि उन छात्रों का स्पेशल एक्जाम लिया जाएगा.पर छात्र-छात्रा इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं नहीं हैं और हंगामा कर रहे हैं.

एक तरफ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक दिन रात शिक्षा व्यवस्था क़ो ठीक करने के लिए शिक्षकों और छात्र छात्राओं पर डंडा चला रहे हैँ.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर भी परीक्षा की व्यवस्था को सुद्ढ़ करने को लेकर पहल कर रहे हैं.सके बावजूद शिक्षा विभाग के कर्मी लापरवाही कर रहे है जिसा खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो सीतामढ़ी के साथ ही पूरे बिहार में हजारो ऐसे छात्र छात्राएं हैँ,जिसका आवेदन करने के बाद भी एडमिट कार्ड नहीं आया है और ये सभी परेशान हैं.