BIG NEWS : भागलपुर में ट्रिपल मर्डर, दो की हत्या के बाद भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला, खूनी खेल के बाद इलाके में मची सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
 Triple murder in Bhagalpur  Triple murder in Bhagalpur

BHAGALPUR : भागलपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मकदपुर गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि दो लोगों की बेरहमी से हत्या के बाद आक्रोशितों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी भी मौत हो गयी। इस घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हिंसक बना विक्षिप्त

स्थानीय लोगों के मुताबिक मकदपुर गांव निवासी छोटू कुमार (36) पुत्र शर्मानंद राय मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया। गांव के लोगों पर लोहे के रॉड से हमला करने लगा। उसने अपने चाचा किसान राजीव राय (60) के पुत्र रामरक्षित राय की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी।

कई लोगों पर हमला

इस घटना के बाद एक अन्य व्यक्ति जयप्रकाश राय पर हमला कर दिया, जिसकी मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा आरोपी ने करीब आठ अन्य लोगों पर भी हमला किया, जिससे दो छोटू राय और कारे राय गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज मायागंज अस्पताल और PMCH में चल रहा है।

आरोपी की पीट-पीटकर हत्या

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है, जब ग्रामीणों को छोटू कुमार की हिंसा का पता चला तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई यानी कुल तीन लोगों की मौत हो गयी।

गांव में तनाव

इधर, डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी छोटू कुमार बीते पांच वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था। फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।