कल झारखंड बंद : हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आदिवासी मूलवासी संगठन ने किया झारखंड बंद का आह्वान

Edited By:  |
Reported By:
 Tribal native organization calls for Jharkhand bandh against ED action on Hemant Soren  Tribal native organization calls for Jharkhand bandh against ED action on Hemant Soren

Desk: झारखंड में ईडी ने हेमंत सोरेन को हिरासत में ले लिया है। जिसके विरोध में कल यानी 1 फरवरी को आदिवासी मूलवासी संगठन ने झारखंड बंद का आह्वान किया है। इधर ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनके अपील पर 1 फरवरी की सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी।



हेमंत सोरेन को लेकर हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट किया है-

‘’ED, CBI, ITआदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं,अब यह भाजपा की‘विपक्ष मिटाओ सेल’बन चुकी हैं।

खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।‘’

वहींकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा है-

‘’जो मोदी जी के साथ नहीं गया,वो जेल जाएगा।

झारखंड के मुख्यमंत्री,श्री हेमंत सोरेन परEDलगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करनाFederalismकी धज्जियाँ उड़ाना है।

PMLAके प्रावधानों कोdraconianबनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना,भाजपा कीTool Kitका हिस्सा है।

षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।

भाजपा कीWashing Machineमें जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है,जो नहीं गया वो दाग़दार है?

तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा।

हम डरेंगे नहीं,

संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।‘’

बता दें कि कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।