IPL Auction 2024 LIVE : सनराइजर्स की तरफ से खेलते दिखेंगे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस ने रचा इतिहास, यहां देखें LIVE
IPL Auction 2024 :दुबई मे आज IPL 2024 के लिए प्लेयर्स की नीलामी हो रही है। इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो रहा है। इसमें 216 इंडियन और 116 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। नीलामी वाली सूची में 23 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। इनमें तीन भारतीय भी शामिल हैं। इनके नाम हैं - हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव।
हर्षल पंजाब के लिए खेलेंगे
हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
कोएत्जी मुंबई के लिए खेलेंगे
गेराल्ड कोएत्जी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। कोएत्जी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
कमिंस ने रचा इतिहास
पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। कमिंस को खरीदने के लिए RCB ने भी जद्दोजहद की लेकिन सनराइजर्स ने बाजी मार ली। कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
गुजरात टाइटंस के हुए उमरजई
अजमतुल्लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है। अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान की तरफ से खेलते हैं।
शार्दुल चेन्नई के लिए खेलेंगे शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
सीएसके के लिए खेलेंगे रवींद्र
न्यूजीलैंड के होनहार खिलाड़ी रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। रवींद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
हैरी ब्रुक और ट्रेविस हेड
- हैरी ब्रूक आईपीएल के अगले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखेंगे। ट्रेविस हेड को सनराइजर्स ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। हेड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।
- इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर पहले राउंड में अनसोल्ड रहे है। नायर का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है।
- ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी पहले दौर में अनसोल्ड रहे हैं। स्मिथ का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था।
करोड़ों में बिके पॉवेल
रोवमैन पॉवेल को खरीदने के लिए नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी जंग चली। राजस्थान रॉयल्स ने बाजी अपने नाम करते हुए पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा। पॉवेल अब राजस्थान के लिए खेलेंगे।