ट्रांसजेन्डर बनी पटना यूनिवर्सिटी सीनेट सदस्य : राज्यपाल ने रेशमा प्रसाद को किया मनोनीत, जानें क्या कुछ कहा

Edited By:  |
transgender reshma prasad bani patna university ki Senate member transgender reshma prasad bani patna university ki Senate member

पटना : ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को बिहार के सबसे प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के सीनेट का सदस्य मनोनीत किया है।


राज्यपाल के अनुसार ट्रांसजेन्डर शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और राजभवन, बिहार उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। रेशमा प्रसाद के सीनेट का सदस्य होने पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ट्रांसजेन्डर की समस्याएँ सामने आ सकेंगी और उनके समाधान के बेहतर प्रयास किये जा सकेंगे।

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद बिहार में इस कम्युनिटी के हक अधिकार के लिए अक्सर मुखर रहती हैं. वह पहले भी कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों से जुड़कर ट्रांसजेंडर के लिए काम काम करती रही हैं. अब उन्हें पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.