नवादा में बालू लदे ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा : मौके पर हुई मौत, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
NAWADA : नवादा में एक बालू लदे ट्रैक्टर ने एक छात्रा को रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास हुआ, जहां बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंद दिया।
हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जाता है कि छात्रा जाह्नवी कुमारी नगर थाना क्षेत्र के मंगर बीघा की रहने वाली है। मृतका छात्रा मंगर बीघा के निवासी स्व. सरोज यादव की 15 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जाह्नवी अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। इसी बीच ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि जाह्नवी मेधावी छात्रा थी और IAS अधिकारी बनने का सपना देख रही थी। वह शादी से पहले अपना करियर बनाना चाहती थी और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती थी।
CCTV में कैद हुई वारदात
बता दें कि घटना में स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है।