जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी के ठेकेदार ने मजदूरों के साथ की मारपीट
जमशेदपुर:- जमशेदपुर के टिमकन इंडिया लिमिटेड कंपनी मे सक्रिय ठेका कंपनी भारद्वाज इंफ़्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा मजदूरों का अलग-अलग प्रकार से शोषण किया जाने के विरुद्ध यूथ इंटक ने उपश्रमायुक्त कार्यालय मे प्रदर्शन किया, साथ ही मजदूरों को न्याय दिलवाने की मांग की.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ इंटक के नेता राजीव पाण्डेय ने बताया की उक्त ठेका कंपनी के अंतर्गत करीब 150 ठेका कर्मचारी कंपनी मे कार्य करते है और पूर्व से ही उनके द्वारा मजदूरों का शोषण किया जाता है, बीती रात ठेका कंपनी के मालिक द्वारा मजदूरों के साथ बदसूलुकी की गई और जाती सूचक गाली देते हुए कुछ मजदूरों का गेट पास छीन लिया, इसके विरोध मे कल रात से ही तमाम 150 मजदूर गोलबंद हुए और कार्य को ठप्प कर दिया, जिसके बाद आज इन्होने उपश्रमायुक्त कार्यालय मे प्रदर्शन कर अपने लिए न्याय की मांग की, इन्होने कहा की इनका बोनस और कई सुविधाओं को भी ठेका कंपनी इन मजदूरों को नहीं देती है, जिस कारण कार्य को ठप्प किया गया है और ज़ब तक इन्हे न्याय नहीं मिलता है तब तक तमाम 150 मजदूर हड़ताल पर ही रहेंगे.