BREAKING : बिहार में हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, इलाके में मची चीख-पुकार
Lakhisarai :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रहीहै कि लखीसराय के किऊल-झाझा रेलखंड पर कुंदर स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा गुरुवार को हुआ, जब महिलाएं रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही थीं।
तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत
मिल रही जानकारी के अनुसार महिलाएं रेलवे लाइन पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गईं। मौके पर ही तीनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए।
मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। वहीं, रेलवे ने यात्रियों से ट्रैक पार करते समय सतर्क रहने की अपील की है। इस हादसे ने एक बार फिर से रेलवे ट्रैक के पास रहने वालों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।