करोड़ों की चरस के साथ तीन महिला गिरफ्तार : रेलवे प्लेटफार्म से पुलिस ने दबोचा, पंजाब जाने के फिराक थी तीनों महिला तस्कर

Edited By:  |
Reported By:
 Three women arrested with hashish worth crores. Police caught them from the railway station. All three women smugglers were planning to go to Punjab.  Three women arrested with hashish worth crores. Police caught them from the railway station. All three women smugglers were planning to go to Punjab.

बेतिया: बेतिया रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साढे चार किलो चरस के साथ तीन महिला को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई सघन जांच अभियान के दौरान की. रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली है. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.


9 पैकेट चरस बरामद

बेतिया रेलवे डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर देर रात जांच की जा रही थी. इसी सघन जांच के दौरान तीन महिलाएं संदिग्ध स्थिति में दिखी. इसके बाद रेल पुलिस ने उनकी जांच की. जांच के दौरान तीनों के पास से 9 पैकेट चरस बरामद किया गया. जो लगभग 4.50 किलो का था. गिरफ्त में आई तीन महिलाओं की पहचान में एक महिला जालंधर पंजाब निवासी उर्मिला कुमारी, दूसरी महिला वैशाली बिहार निवासी मिंटू देवी और तीसरी महिला मोतिहारी निवासी सपना कुमारी के रुप में की गई है.

रेलवे प्लेटफार्म से पुलिस ने की गिरफ्तारी

इन सभी महिलाओं की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से की गई है. रेल पुलिस ने बताया कि यह सभी पंजाब जाने वाले जननायक ट्रेन का इंतजार कर रही थी और तीनों चरस लेकर पंजाब जाने वाली थी. इसी दौरान पुलिस ने तीनों की गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों की माने तो यह नेपाल से पूर्वी चंपारण जिला होते हुए चरस लेकर बेतिया पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. बरामद किए गए चरस की कीमत करोड़ों में आकी गई है. वही बेतिया रेलवे पुलिस की कार्रवाई से तस्करो में हड़कंप मचा हुआ है।