अपराधियों के हौसले बुलंद : भोजपुर में 72 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या

Edited By:  |
Three people killed in Bhojpur within 72 hours Three people killed in Bhojpur within 72 hours

बिहार-भोजपुर में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं,जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होने की बात कही जा रही है। हाल ही में,भोजपुर में दिनदहाड़े हत्याएं और गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं।भोजपुर में अपराधियों के हौसले चरम पर हैं, आज सुबह सुबह फिर एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है।

मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव का है, जहां शुक्रवार की सुबह रोपनी के विवाद में खून बहा दिया गया। गांव के ही सूरज सिंह के40 वर्षीय बेटे कलेक्टर सिंह को अपराधियों ने पीट पीट कर मार डाला। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में सुबह खेत में रोपनी को लेकर हुई बहस पलभर में खून-खराबे में बदल गई। बदमाशों ने उन्हे इतना मार की उनकी मौत हो गई, परिजनों को सूचना मिलते हैं परिजनों में चीख-पुकार मची हैपरिजनों ने जब खेत पर पहुंचे तो देखा कि कलेक्टर सिंह की लाश खेत में पड़ी है, कलेक्टर सिंह के परिवार पर कहर टूट पड़ा है।


चार बेटियाँ हैं, लेकिन एक भी बेटा नहीं। मां की आंखों में आँसू हैं, बहनों की चीखें गांव की फिज़ा में मातम घोल रही हैं। गांव में तनाव गहराया हुआ है हत्या के सूचना मिलते हीं पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा बेकाबू है। लोग पूछ रहे हैं: कब तक खून बहेगा? कब तक अपराधी यूं ही खुलेआम पीट पीट कर जान लेते रहेंगे? यह हत्या भोजपुर में बीते12 घंटे में दूसरी है जबकि72 घंटे में तीसरी हत्या है कानून व्यवस्था पर अब सवालों की बौछार शुरू हो चुकी है। सवाल है कि क्या प्रशासन जागेगा या फिर अगली सुबह फिर कोई इसी तरह अपराधियों का बनेगा शिकार।

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट