दर्दनाक मौत : राजगीर में ट्रक की चपेट मे आने से बाइक पर सवार तीन नाबालिग की मौत से मचा हड़कंप
Edited By:
|
Updated :05 Apr, 2022, 12:26 PM(IST)
Reported By:
Nalanda:-दुखद खबर बिहार के नालंदा से है जहां एक ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार तीन नाबालिग की दर्दनाक मौत हो गई है.हादसे के बाद परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार राजगीर थाना के रामहरि पिंड मुहल्ले के रहने वाले तीन नाबिलग आयुध फैक्ट्री के पास काम करके वापस लौट रहे थे..इसी बीच आयुध फैक्ट्री के पास पीछे से आ रही ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी ,,जिसके बाद बाइक पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी और बाइक पर सवार तीन में से दो की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.मृतक में राजाराम सिंह का पुत्र 14 वर्षीय आदित्य कुमार, स्वर्गीय सतेंद्र के पुत्र 16 वर्ष के रंजन कुमार और 14 वर्षीय रोशन कुमार शामिल है. मौत की सूचना के बाद परिवार मे कोहराम मचा हुआ है.