नवादा के मैरिज हॉल के गैरेज में लगी आग : आग में तीन बाइक और चार कारें जलकर हुए राख

Edited By:  |
Three motorcycles and four cars were reduced to ashes in the fire. Three motorcycles and four cars were reduced to ashes in the fire.

नवादा:-बुधवार की रात नवादा शहर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई । यह आग एक गैरेज दुकान में लगी जिसमें लाखों की गाड़ियां जलकर राख हो गई । मैरिज हॉल के मालिक रवींद्र कुमार ने बताया कि बीती रात अचानक गैरेज में आग लग गई । आग की घटना में तीन मोटरसाइकिल व चार फोर व्हीलर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गई।


उन्होंने बताया कि लोग उन्हें फोन कर आग की सूचना दी । घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन कर्मियों को सूचना दिया गया ।जिसके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

आग लगने के कारणों के बारे में गैरेज मालिक ने कहा कि यह शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है । किसी ने दुश्मनी और जलन से आग लगाने का काम किया है। उनके मुताबिक वे रात्रि10बजे लगभग दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह उन्हें जानकारी मिली कि दुकान का ताला खुला है और अंदर आग लगी हुई है।


उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग50 से60लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है । वहीं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा घटना कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है। पीड़ित दुकानदार द्वारा दिए आवेदन के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।