BIG BREAKING : कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा की बीच मझधार में पलटी नाव, तीन की मौत, 10 लापता, इलाके में मचा कोहराम
Edited By:
|
Updated :19 Jan, 2025, 11:24 AM(IST)
KATIHAR :इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि कटिहार में बड़ा हादसा हुआ है, जहां गंगा नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नाव पलटने के बाद 4 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है।
कटिहार में बड़ा हादसा
कहा जा रहा है कि नाव पर कुल 17 लोग सवार थे। सभी दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव पर सवार हुए थे। वहां से गद्दाई दियारा जा रहे थे। फिलहाल इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है।
मौके पर पहुंची SDRF की टीम
फिलहाल मौके पर SDRF की टीम पहुंच चुकी है और लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है। वहीं, लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई है।