Bihar : टॉप-10 इनामी अपराधियों में शुमार प्रकाश सहित तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद, कई मामलों में पुलिस को थी तलाश

Edited By:  |
Reported By:
 Three arrested including Prakash one of the top 10 rewarded criminals  Three arrested including Prakash one of the top 10 rewarded criminals

SUPAUL : सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी गांव में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-10 इनामी अपराधियों में शुमार प्रकाश कुमार (उम्र 21 वर्ष) को दो साथियों अजय सिरगिल (42 वर्ष) और राहुल सैनी (27 वर्ष) के साथ गिरफ्तार किया गया है।

अपराधी के सहयोगियों में एक दिल्ली और एक हरियाणा का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक खोखा, ₹5000 नगद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस मामले में शनिवार की शाम वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने राघोपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार तीन अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। प्रकाश कुमार, सुपौल जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। वह कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था और लूट व छिनतई जैसी वारदातों में संलिप्त रहा है। प्रकाश कुमार के खिलाफ बिहार के अलग-अलग व उत्तर प्रदेश के थाने में आपराधिक मामले दर्ज है।

इसमें क्रमशः त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 20/2022, जोगवनी थाना कांड संख्या 198/2021 (आर्म्स एक्ट), राघोपुर थाना कांड संख्या 07/2022, नरपतगंज थाना कांड संख्या 265/2021, सहारनपुर थाना कांड संख्या 96/2022 शामिल है।

इस सफलता में एसटीएफ एसओजी-02 पूर्णिया टीम और राघोपुर थाना प्रभारी जैनेन्द्र कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम का बड़ा योगदान रहा। छापेमारी दल में पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राघोपुर थाना कांड संख्या 420/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।