JHARKHAND NEWS : हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तर वाहिनी गंगा में लगा रहे डुबकी

Edited By:  |
Thousands of devotees are taking a dip in Uttar Vahini Ganga. Thousands of devotees are taking a dip in Uttar Vahini Ganga.

साहिबगंज : झारखंड में एक मात्र उत्तरवाहिनी गंगा में रविवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं. कल रात से ही श्रद्धालु झारखंड ही नहीं बंगाल बिहार उड़ीसा से भी लोग गंगा स्नान के लिए राजमहल और साहिबगंज घाट में आ रहे हैं. पंडित राजेश मिश्रा ने बताया कि हिंदू पौराणिक कथाओं में पवित्र नदी के दिव्य अवतरण और महत्व को उजागर करते हुए देवी गंगा की जयंती मनाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को देवी गंगा इस धरती पर अवतरित हुई थीं. 20 घंटे पहले दशहरा मनाया जाएगा, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में पवित्र नदी के दिव्य अवतरण और महत्व को उजागर करते हुए देवी गंगा की जयंती मनाता है. हिंदू धर्म में आज गंगा स्नान करने से पाप कटता है. समाजसेवी शंकर कुमार ने बताया कि हजारों के संख्या में श्रद्धालु आते हैं पर प्रशासन के तरफ से न गंगा किनारे साफ करवाया गया है और न ही कोई समुचित व्यवस्था श्रद्धालु के लिए किया गया है.