BIG BREAKING : मऊ स्टेशन पर दादर एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने की सूचना, मची अफरा तफरी, रेलवे सुरक्षा टीम जांच में जुटी
NEWS DESK : इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मऊ से आ रही है. मऊ रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना के बाद अफरा तफरी मच गई. ट्रेन को मऊ रेलवे स्टेशन पर रोक कर बड़ी संख्या में पुलिस बल और रेलवे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है. इस दौरान मऊ के जिलाधिकारी,एसपी सहित तमाम लोग स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन की जांच पड़ताल और स्टेशन परिसर की जांच पड़ताल की गई.
मऊ के एसपी ने बताया कि जांच पड़ताल किया गया है. ट्रेन और स्टेशन परिसर को खाली करा कर जांच की गई. लेकिन अभी तक कुछ भी बरामद नहीं किया गया है. अभी भी जांच जारी है.
सूत्रों के अनुसार स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद उसमें बम होने की आशंका जताई गई जिससे यात्रियों और स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया और ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम भी जांच में जुटी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर भेजा गया और स्टेशन पर आवागमन को अस्थायी रुप से नियंत्रित किया गया है.





