BIHAR NEWS : खुले में थूकने वालों पर ₹500 जुर्माना, नगर शत्रु की स्क्रीन पर तस्वीर की जाएगी प्रसारित
Patna :पटना नगर निगम ने शहर को स्वच्छ,सुंदर एवं नागरिक-अनुकूल बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सख्त निर्णय लिया है. पान,गुटका एवं अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन कर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के विरुद्ध अब प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. खुले में थूकते हुए पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति से₹500का जुर्माना वसूला जाएगा,साथ ही उनकी तस्वीरें शहर में स्थापित वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD)स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी साथ ही ऐसे लोगों को“नगर शत्रु“की श्रेणी में रखा जाएगा.
नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा के निर्देश पर यह अभियान संचालित किया जा रहा है. खुले में थूकने की प्रवृत्ति से शहर की स्वच्छता,सौंदर्य एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. चौक-चौराहों,फ्लाइओवरों,सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से कई स्थान‘रेड स्पॉट’श्रेणी में जा सकते हैं,जिसे रोकने के लिए यह सख्ती आवश्यक हो गई है.
शहर में लगभग415स्थानों पर लगे3300कैमरे स्थापित हैं,जो इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC)से जुड़े हुए हैं. इनके माध्यम से पूरे शहर की सतत निगरानी की जा रही है. नगर आयुक्त द्वाराICCCको निर्देशित किया गया है कि खुले में थूकने वालों एवं शहर की सड़कों को गंदा करने वालों की पहचान कर ऐसे नगर शत्रु की तस्वीरेंVMDस्क्रीन पर प्रदर्शित भी की जा सकती है. इसके अतिरिक्तखुले में पेशाब करने वालों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. नगर निगम की प्रवर्तन टीमों को मौके पर ही जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए हैं.
सब-वे में की गई कार्रवाई, 250लोगों से वसूला जुर्माना
मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन को जोड़ने वाली भूमिगत सब-वे में अब तक खुले में थूकने के मामलों में लगभग250व्यक्तियों से जुर्माना वसूला जा चुका है. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा की जा रही यह पहल न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार लाएगी,बल्कि स्वच्छ सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग को भी बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी.
नगर शत्रु चिह्नित होने पर निगम को दें जानकारी
पटना नगर निगम सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें. यदि कोई व्यक्ति उनके शहर को गंदा कर रहा है तो तुरंत इसकी जानकारी पटना नगर निगम (टॉल फ्री नंबर155304)पर दें. सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएँ और एक स्वच्छ,सुंदर एवं स्वस्थ पटना के निर्माण में भागीदार बनें.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---





