लैंड फॉर जॉब्स मामले पर आज फिर सुनवाई : सीबीआई की दायर याचिका पर होगी बहस, 2 नवंबर के बाद आज सुनवाई

Edited By:  |
There will be debate on the petition filed by CBI, hearing today after November 2 There will be debate on the petition filed by CBI, hearing today after November 2

DESK: लैंड फॉर जॉब्स मामले पर लालू परिवार के लिए फिर फैसले की घड़ी है. आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवई होनी है. इससे पूर्व में 2 नवंबर को लैंड फॉर जॉब्स मामले पर सुनवाई हुई थी. आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर बहस होनी है.


बता दे कि इससे पूर्व 2 नवबंर को कोर्ट में सुनवाई केे दौरान आरोपियों के तरफ से चार्जशीट पर स्क्रूटनी करने को लेकर समय की मांग की गई थी. मामले को लेकर आरोपियों के तरफ से पासपोर्ट अदालत में जमा कराया गया है. इसके बाद आज 29 नवबंर को अगली सुनवाई की तारिख तय की गई थी.


लैंड फॉर जॉब्स मामले के तहत सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दोषी बनाया गया है. इसके अलावा इस मामले में 17 और लोगों को आरोपी बनाया गया है.


लैंड फॉर जॉब्स मामला बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने से जुड़ा है. वर्ष 2004 से 2009 के दौरान लालू प्रसाद यादव पर केंद्र में रेल मंत्री रहते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पश्चिमी मध्य क्षेत्र में जमीन के बदले ग्रुप डी में नौकरी देने का आरोप है.