वीआईपी में भगदड़ : मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने से वीआईपी में मची भगदड़, पार्टी के कई नेताओं ने जेडीयू में हुए शामिल, सीेएम नीतीश से की मुलाकात

Edited By:  |
There was a stampede among VIPs due to Mukesh Sahni joining Grand Alliance, many party leaders joined JDU, met CM Nitish. There was a stampede among VIPs due to Mukesh Sahni joining Grand Alliance, many party leaders joined JDU, met CM Nitish.

Desk:विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी के महागठबंधन के साथ जाने के फैसले से उनकी पार्टी में भगदड़ मच गई है। मुकेश सहनी के फैसले से नाराज वीआईपी के अनेक वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मछुआरा समाज से आने वाले कांग्रेस एवं राजद के कई नेताओं ने भी रविवार को एक साथ जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनकी नीतियों एवं कार्यों में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वीआईपी के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र सिंह मुन्ना, पार्टी के कटिहार जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी निषाद, भागलपुर जिला सचिव शिव सिंह निषाद, युवा वीआईपी के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह निषाद, मछुआरा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुंदर सहनी, मुजफ्फरपुर के कांग्रेस नेता प्रिंस कुमार चौधरी, वैशाली के राजद नेता गरीबन सहनी आदि शामिल हैं।


Copy