अजब-गजब : ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद और ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर हुईं शिक्षिका

Edited By:  |
Reported By:
 The teacher retired a day after receiving the joining letter and a day before joining.  The teacher retired a day after receiving the joining letter and a day before joining.

JAMUI :जमुई जिले के खैरा प्रखंड में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अनीता कुमारी को विशिष्ट शिक्षक बनने का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा। अनीता कुमारी का कहना है कि 60 साल की आयु पूर्ण करने के बाद उन्हें सेवानिवृत्ति मिली है।

दुख इस बात का है कि 2024 में विशिष्ट शिक्षक की परीक्षा सक्षमता वन उत्तीर्ण करने के बावजूद एक दिन भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य नहीं कर पायीं। परीक्षाफल कई महीने पूर्व ही प्रकाशित हो चुका था।

आपको बता दें कि 2024 में उन्होंने सक्षमता वन की परीक्षा पास की। जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय, शोभाखान में कार्यरत अनीता कुमारी ने दिसंबर 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में योगदान दिया था। इसके बाद 6 मार्च 2014 को हाई स्कूल की शिक्षिका (टीईटी पास) के रूप में योगदान दिया।

2024 में उन्होंने सक्षमता वन की परीक्षा पास की। उन्हें 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने के लिए नियुक्ति-पत्र दिया गया। नई नियुक्ति-पत्र के आधार पर उन्हें 1 से 7 जनवरी 2025 तक उक्त विद्यालय में ही योगदान करना था। वह 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गईं।

असमंजस में थीं अनीता कुमारी

नियुक्ति-पत्र लेने और देने की इस प्रक्रिया में अनीता कुमारी असमंजस में थीं कि आखिर विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत वह नियुक्ति-पत्र लें या नहीं। 31 दिसंबर 2024 को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के कारण वह सेवानिवृत्त हो जाएंगी और विशिष्ट शिक्षक बनने का कोई लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा।

(जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट)