इंस्ट्राग्राम से प्रेम,शादी और फिर... : प्यार की कोई उम्र नहीं होती..6 बच्चों की मां की प्रेम कहानी..

Edited By:  |
Reported By:
The story of love, marriage and betrayal of the mother of 6 children The story of love, marriage and betrayal of the mother of 6 children

SIWAN:-6 बच्चों की मां के साथ प्रेम-शादी और धोखा का मामला सामने आया है..प्रेम की दीवानी बनने की वजह से इस महिला को पहले पति ने छोड़ दिया है,वहीं कोर्ट मैरेज करने वाले प्रेमी ने भी कुछ दिन साथ रखने के बाद छोड़ दिया है जिसके बाद महिला सड़क पर आ गए है और न्याय के लिए थाना से लेकर मीडियाकर्मियों के पास गुहार लगा रही है.


कहते हैं प्यार अंधा होता है, प्यार कभी जवानी और बुढ़ापा नहीं देखती है,प्यार की सनक में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं,पर बाद में धोखा मिलने पर इन्हें ये प्यार शब्द से भी ऩफरत होने लगती है.सीवान की मैरवा थाना क्षेत्र स्थित मिसकरही टोला की 6 बच्चों की मां को लिया जा सकता है,जिसे इंस्टाग्राम के माध्यम से उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ जिले के नौसहारा के रहने वाले अफरीदी से प्यार हो जाता है.बाद में शादी और छूटाछूटी भी हो जाती है.

इस संबंध में महिला ने कहा कि दोनों इंस्टाग्राम पर रिल बनाने के दौरान इस कदर प्यार में मशगूल हो गए कि उन्हें पता भी नहीं चला कि वे हद से आगे बढ़ चुकीं हैं.उनकी मानें तो अफ़रीद अपने प्यार के जाल में इस तरह मुझे फंसा लिया कि मैं उसके साथ कई जगहों पर घूमने गई,कई होटलों में उसके साथ रात बिताई, ,उसने उसके साथ कोर्ट मैरेज भी किया, लेकिन एक दिन मोबाइल, कोर्ट मैरेज समेत अन्य कागजात लेकर उसे अकेला छोड़ कर फरार हो गया. इस संबंध में पंचायती भी की गई,पर अब वह से साथ रखने के तैयार नहीं है..इसलिए उसने पुलिस में आवेदन देकर सहयोग की गुहार लगाई है..पर उसकी समस्याओं का निदान होता हुआ नहीं दिख रहा है.


Copy