'दो-तिहाई बहुमत से फिर बनेगी NDA की सरकार' : किशनगंज पहुंचे बिहार बीजेपी के नये अध्यक्ष की हुंकार, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Edited By:  |
Reported By:
The new president of Bihar BJP reached Kishanganj and roared. The new president of Bihar BJP reached Kishanganj and roared.

KISHANGANJ :बिहार बीजेपी के नये अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल आज किशनगंज पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पार्टी वर्कर्स ने ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। साथ ही जेसीबी से फूल बरसाए गये।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारों से पूरा एमजीएम मेडिकल कॉलेज गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारा बस चले तो विरोधी दल के सभी नेता को भाजपा में शामिल कर लें। जब इंसानियत और मानवता की बात होगी, तब कांग्रेस और आरजेडी, जो जाति की बात करते हैं, वो समाप्त हो जाएगा।

'दो-तिहाई बहुमत से फिर बनेगी NDA की सरकार'

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से राज्य में फिर सरकार बनेगी। पिछड़े समाज के व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान पार्टी ने दिया है कि इसका सकारात्मक संदेश जाएगा और पार्टी को लाभ मिलेगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समाज में जहर का बीज बोने का कार्य किया है।

वहीं, उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का एक बार फिर से आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट में बाढ़ से निपटने के लिए 11 हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गई है, उसी को लेकर मुलाकात हुई है और जल्द ही सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, बिजली सिंह, अंकित कौशिक, मनोज गट्ठानी, सुनील तिवारी, अरविंद मंडल, अनुपम ठाकुर, लखवीर कौर, दुर्गा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।