रांची : बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई बातचीत,नेताओं ने क्या कहा पढ़िए पूरी खबर में
रांची:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई. केंद्र सरकार द्वारा कल यानी1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट पर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा बैठक में नगर निकाय चुनाव और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जी राम जी' पर भी चर्चा की गई.
सत्ताधारी दल पर गंभीर आरोप
इस दौरान प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने नगर निकाय चुनाव पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, इसके बावजूद निकाय चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए चुनावी मैदान में अपना दम लगा रहे हैं. आगे उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल धन बल का प्रयोग कर के निकाय चुनाव जीतना चाहता है.
राष्ट्रवादी शक्तियों की जीत का संकल्प
वहीं, पत्रकारों से बातचीत मेंपूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रवादी शक्तियों की जीत का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री इस बात को भली-भांति जानते हैं कि यदि दलीय आधार पर चुनाव होता तो झारखंड मुक्ति मोर्चा का सफाया हो जाता. इसलिए. इस बार चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है.





