नगर निगम का अल्टीमेटम : बिल्डर और आर्किटेक्ट को पांच फरवरी तक की चेतावनी, नहीं तो हो जाएंगे ब्लैकलिस्टेड
Edited By:
|
Updated :31 Jan, 2026, 05:53 PM(IST)
रांची:रांची नगर निगम की ओर से गिफ्ट डीड की भूमि से अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दे दिया गया है. नगरनिगम की ओर से आम सूचना जारी कर सभी बिल्डर और आर्किटेक्ट को पांच फरवरी तक गिफ्ट डीड की भूमि से अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दे दिया गया है. वहीं, निगम के निर्देश का पालन नहीं करने पर यानी निर्धारित समयवधि तक गिफ्ट डीड की भूमि से स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. संबंधित बिल्डर और आर्किटेक्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया जा जाएगा. साथ ही अतिक्रमण हटाने पर खर्च की गई राशि भवन मालिक या बिल्डर से वसूल ली जाएगी.





