बाल-बाल बचे मंत्रीजी : पशुपति कुमार पारस के काफिले में अचानक घुस गया शराबी..फिर ..


Hajipur:-बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से हैं..जहां केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बाल-बाल बचें हैं.दरअसल केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस वैशाली जिला के महनार में एक श्राद्ध कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे थे..तभी उनके गाड़ियों के काफिले में एक शराबी घुस गया,जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी सड़क से गड्ढे में उतर गई.जिसे काफी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला जा सका.गाड़ी के बाहर निकालने के लिए लोगों को धक्का भी देना पड़ा.
इस हादसा के बाद केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के नेता बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोशित नजर आए.इन कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ नाम की शराबबंदी है और हर कहीं शराब मिल रहा है और लोग शराब पीकर बीच सड़क पर आ जा रहें हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हो रही है.शराबी की वजह से ही मंत्रीजी की जान मुश्किल में आ गई थी.