BIG NEWS : पटना साहिब गुरुद्वारा के लंगर इंचार्ज को मिली जान से मारने धमकी, मचा हड़कंप, थाने में मामला दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
 The langar incharge of Patna Sahib Gurudwara received death threats  The langar incharge of Patna Sahib Gurudwara received death threats

PATNA CITY :पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा साहिब के लंगर इंचार्ज सरदार तेजिंद्र सिंह बंटी को संस्था के ही मनवीर सिंह ने 7 दिनों के अंदर मर्डर की धमकी दी है। इस घटना के बाद बंटी ने इसकी सूचना प्रबंधन कमेटी को दी है। प्रबंधन कमेटी के सहयोग से पटना सिटी के चौक थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मामला प्रकाश में आने के बाद पूरे तख्त श्री हरमंदिर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि मामला प्रकाश में आने के बाद चौक थाने की पुलिस तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचकर CCTV कैमरे की जांच-पड़ताल कर रही है।

बताया जा रहा है कि 6 सितंबर 2024 दिन शुक्रवार की दोपहर सरदार तेजिंदर सिंह बंटी लंगर कार्य में जुड़े थे। इसी बीच मनवीर सिंह कमर में पिस्टल और गोली दिखाकर उन्हें एक सप्ताह के अंदर मर्डर कर देने की धमकी दी। घटना के बाद डरे- सहमे बंटी ने इसकी लिखित शिकायत तख्त श्री हरमंदिर के प्रबंधन कमेटी को दी। सूचना मिलने के बाद प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा पटना सिटी चौक थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है।

घटना के बाद पूरे तख्त श्री हरमंदिर में दिनभर सनसनी का माहौल कायम हो गया। पुलिस के कई पदाधिकारी तख्त श्री हरमंदिर साहब पहुंचे और वहां उन्होंने प्रबंधन कमेटी के लोगों से बातचीत की। CCTV कैमरे का अवलोकन किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। घटना का कारण पूछे जाने पर प्रबंधन कमेटी के लोगों ने इस पर फिलहाल किसी तरह के बयान से इनकार कर दिया है।