'बिहार में भूमिहीनों को मिलेगी तीन डिसमिल जमीन' : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का बड़ा ऐलान, कहा : सभी जिलों में जल्द लगाया जाएगा कैंप

Edited By:  |
Reported By:
 'The landless will get three decimals of land in Bihar'  'The landless will get three decimals of land in Bihar'

KISHANGANJ :बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने किशनगंज में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही बिहार के सभी जिलों में कैंप लगाकर जितने भी भूमिहीन हैं, उन्हे बासगीत पर्चा वितरित किया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो तीन करोड़ आवास बनाने की घोषणा की है, उसका सीधा लाभ बिहार के गरीब नागरिकों को भी मिले।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से यह कार्य सुस्त पड़ा हुआ था लेकिन अब बिहार के लगभग 29 से 30 लाख भूमिहीन परिवारों को जल्द ही जमीन का पर्चा प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालयों से काफी शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद तीन दर्जन से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है और दोषी पाए जाने पर उन्हें कड़ी सजा मिलेगी।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि अंचल कार्यालयों में अगर सुधार नहीं हुआ तो अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।