JHARKHAND NEWS : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने अधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग
Edited By:
|
Updated :03 Dec, 2025, 01:42 PM(IST)
रांची:झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ तमाम संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरु होनेवाला है. विधानसभा का यह चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा. राज्यपाल की ओर से मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी औपबंधिक कार्यक्रम में 5 कार्य दिवस होंगे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--





