CRIME NEWS : समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या, तीन टर्म से थे पंचायत के मुखिया

Edited By:  |
The head of the village was shot dead in Samastipur; he had been the head of the panchayat for three terms. The head of the village was shot dead in Samastipur; he had been the head of the panchayat for three terms.

समस्तीपुर:- समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए उजियारपुर थाना क्षेत्र के करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। मुखिया की हत्या के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है । बताते चलें कि मुखिया मनोरंजन गिरी पिछले तीन टर्म से लगातार करिहारा पंचायत के मुखिया पद पर थे।

मृतक मुखिया पिछले महीने उजियारपुर में हुए विक्रम गिरी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी थे। इस मामले में मुखिया फरार चल रहा था। गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस और डीएसपी दलसिंह सराय मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है।


मुखिया मनोरंजन गिरी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे। हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।बता दे कि मनोरंजन गिरी की क्षेत्र में दबंग वाली छबी थी। समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मुखिया की हत्या अज्ञात अपराधियों ने की है। पुलिस को कुछ अहम इनपुट मिले हैं और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही । कुछ दिन पहले एक हत्या मामले में मुखिया पर अभियुक्त होने का आरोप था और उन्हें धमकी भी दी गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।