BREAKING NEWS : बिहार तक पहुंची भड़की हिंसा की आंच, सुरक्षा बल अलर्ट


अररिया:-नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़की हिंसा की आंच बिहार के अररिया जिले के जोगबनी बॉर्डर के पास पहुंच गई है। इस हिंसा ने अररिया जिले से सटे नेपाल के बिराटनगर को भी जला दिया है। जिसकी वजह से अररिया के जोगबनी बॉर्डर पर पुलिस औरएसएसबीके जवान जोगबनी गेट को लॉक कर मुस्तैदी से सुरक्षा में लगे हुए हैं।
तस्वीर अररिया के जोगबनी बॉर्डर की है...
अररिया डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार और पूर्णिया प्रक्षेत्र केएसएसबी डीआइजीसंजीव कुमार खुद जोगबनी में बैठकर हालात का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि सोशल मिडिया पर नेपाल में बैन के बहाने व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उपजी हिंसा में बिराटनगर के हाई कोर्ट,सभी सरकारी कार्यालय और तत्कालीन सत्ताधारी दल के नेताओं के घर को आग के हवाले कर दिया गया है जबकि बिराटनगर के भाट-भटिनी मॉल और शौपिंग कम्प्लेक्स में असामाजिक तत्व सामानो की लूट कर रहे हैं।
डीएम अनिल कुमार ने बताया कि अररिया जिले से सटे नेपाल बॉर्डर पर हमलोग नजर बनाए हुए हैं।एसएसबीऔर पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है। डीएम अनिल कुमार ने बताया कि भारतीय दुतावास के आलोक में नंबर जारी किए गए हैं ताकि भारतीय लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।