BIHAR NEWS : बेगूसराय में दिनदहाड़े हथियार के दम पर CSP संचालक से 2 लाख 49 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
2 lakh 49 thousand rupees looted from CSP operator at gunpoint in broad daylight in Begusarai, police engaged in investigation 2 lakh 49 thousand rupees looted from CSP operator at gunpoint in broad daylight in Begusarai, police engaged in investigation

बेगूसराय:- बेगूसराय में दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख 49 हजार रुपया लैपटॉप सहित कागजात की लूट कर ली। लूट की यह वारदात घटनास्थल से कुछ दूर पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है की बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश चौक पर खड़ा है सीएसपी संचालक को दूसरा बाइक सवार ओवरटेक कर रोक कर लूट कर कैमरे के सामने से दो बाइक पर सवार छह बदमाश जा रहा है। मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


जानकारी के अनुसार वृंदावन निवासी बिपिन कुमार गांव के ही दूसरे टोले में स्थानीय स्तर पर सीएसपी सेंटर का संचालन करते हैं। आज सुबह 9 बजे के करीब में वह अपने घर से सेंटर के लिए कैश लेकर निकले थे। बताया जाता है कि इसी दौरान खरीदी मोड़ के समीप अचानक दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें रोक लिया।


बदमाशों ने सीएसपी संचालक पर हथियार तानते हुए बैग छीन लिया। बैग में रखे 2 लाख 39 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप को अपराधी लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा- तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मटिहानी थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हरकत कैद हो गई है। दिनदहाड़े हुई इस लूटकांड से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।लोगों का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।