BIHAR NEWS : फ्री फायर खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी

Edited By:  |
Criminals shot a teenager playing Free Fire, treatment is going on in the hospital Criminals shot a teenager playing Free Fire, treatment is going on in the hospital

वैशाली:-वैशाली जिले के अक्षयवट राय स्टेशन के पास गाछी में अपराधियों के द्वारा एक किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया गया। इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि युवक फ्री फायर गेम खेल रहा था इसी दौरान दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले युवक से वीडियो बनाने का आरोप लगाकर उलझ गया इसके बाद अपराधी के द्वारा हथियार निकाल कर युवक पर गोली चला दी गई ।


जिससे युवक के पैर में गोली लग गया गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं युवक की पहचान बराटी थाना क्षेत्र के अक्षयवट राय स्टेशन के समीप रहने वाले शिवाजी राय के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुआ है। वहीं घायल युवक विक्की कुमार ने बताया कि गोली मारने वाला शराब लेकर आया हम गेम खेल रहे थे इसी दौरान हमें मोबाइल छीनने लगा और उसने झूठा आरोप लगाया कि मैं उसका वीडियो बना रहा हूँ।

विरोध करने पर उसने गोली मार दी। आरोपी पास के ही किसी गांव का रहने वाला है। अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, घायल के परिजन भी अस्पताल पहुँच गए हैं। पुलिस ने बताया कि बराटी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पूरे मामले क जांच कि जा रही है।