डंपर की चपेट में आने से कामगार की मौत : परिवार को मिला 21 लाख का मुआवजा और नौकरी
बेरमो:-डीवीसी बोकारो थर्मल के एस पौंड में हाइवा डंपर की चपेट में आने से65वर्षीय कामगार मनीरुद्दीन अंसारी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह से शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। प्रदर्शन के कारण एस पौंड इलाके में छाई परिवहन (ट्रांसपोर्ट) व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। लगभग16घंटों तक चले आंदोलन के बाद देर रात बोकारो थर्मल डायरेक्टर बंगला में हुई वार्ता में21लाख रुपये मुआवजा एक आश्रित को नियोजन तथा अंतिम संस्कार के लिए51हजार रुपये देने पर सहमति बनी।

इसके बाद रात्रि लगभग12बजे शव को एस पौंड से हटाया गया। प्रशासन और डीवीसी प्रबंधन ने राहत की सांस ली। नूरीनगर स्थित डीवीसी एस पौंड में काम के दौरान मनीरुद्दीन अंसारी हाइवा डंपर की चपेट में आ गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन व स्थानीय लोग मुआवजा और नौकरी की मांग पर अड़ गए।






