Bihar : नवादा की बदलेगी सूरत, सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने को सड़क पर उतरे डीएम

Edited By:  |
Reported By:
The face of Nawada will change The face of Nawada will change

NAWADA :नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने शहर के सौदर्यीकरण एवं लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर उतर विभिन्न स्थलों का मुआयना किया। डीएम रवि प्रकाश द्वारा अतिक्रमणकारियों को खुद हट जाने के लिए अगाह किया जा रहा था।

डीएम ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण मुक्‍त होने से शहर की न सिर्फ सूरत बदल जाएगी बल्कि सड़कें चौड़ी भी हो जाएगी। फ‍िर शहर के लोगों को सुबह हो कि शाम जाम से जूझना नहीं पड़ेगा।

बता दें कि नवादा शहर में अतिक्रमण के बढ़ते साए से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जो जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह शहर कब तक अतिक्रमण मुक्‍त बना रहेगा यह देखना है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण तो बहुत बार हटाया गया, लेकिन प्रशासन के सुस्‍त होते ही फ‍िर अतिक्रमणकरियों का कारनामा शुरू हो जाता है।