JHARKHAND NEWS : नव वर्ष पर पतरातू डैम लेक रिसॉर्ट एवं तालाटांड कटुवा कोचा में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, लोगों ने उठाया आनंद
रामगढ़ : जिले के पतरातू डैम लेक रिसॉर्ट एवं तालाटांड कटुवा कोचा में नए साल में पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों का भीड़ रहा. बता दें कि पतरातु पिठोरिया घाटी,पलानी वाटरफॉल पतरातु डैम का सुंदर, आकर्षक और मनोहारी छटा सैलानियों को यहां खूब आकर्षित किया. तीनों ओर सुंदर वादियों से घिरा इस डैम पर पिकनिक मनाना पर्यटकों की पहली पसंद है.
यहां राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार एवं रिश्तेदार के साथ पहुंचे. खासकर बंगाल से ही सैंकड़ों बसों में हजारों लोग यहां घूमने आए. वहीं इसको लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही और नाविक संघ ने भी जिला प्रशासन का निर्देश का पालन किया और मो वजिर द्वारा लोड स्पीकर के माध्यम से सेफ्टी जैकेट पहनने का एनोसमेंट जारी रखा गया.
पतरातु डैम क्षेत्र के साथ यहां पिकनिक मनाने के लिए भी काफी जगह है. पतरातू घाटी की हरी भरी सुंदरता और खाने-पीने का इंतजाम इस क्षेत्र को और भी आकर्षक व लोकप्रिय बनाने में सहायक सिद्ध हुआ.
रामगढ़ से एम आर खान की रिपोर्ट--





