तेजस्वी के सरकारी अस्पताल का हाल : NAWADA में ड्रेसर की जगह परिचारी लगाते हैं टांका,राहत की जगह बढ़ जाता है दर्द

Edited By:  |
Reported By:
The condition of Tejashwi's government hospital, attendants are stitching instead of dresser The condition of Tejashwi's government hospital, attendants are stitching instead of dresser

NAWADA:-बिहार के DY.CM सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सरकारी अस्पताल की व्यवस्था बेहतर करने का दावा कर रहे हैं..वहीं उनके दावे के ठीक विपरीत नवादा सदर अस्पताल में ड्रेसर और नर्स की जगह परिचारी जख्मी मरीजों का टांका लगा रहें हैं....मरीज के परिजन और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं.


इसको लेकर एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमें नवादा सदर अस्पताल में ड्रेसर की जगह परिचारी घायल मरीज का टांका रहें हैं.यह वीडियो सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ड्रेसिंग कक्ष का है.दरअसल मारपीट के दौरान एक महिला का सर फट गया था और परिजन मरीज का इलाज कराने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे पहुंचे थे,लेकिन यहां ड्रेसर या नर्स की जगह परिचारी द्वारा महिला को टांका लगाया जाने लगा., इस बीच परिचारी के हाथ में कंपन पैदा होने लगा जिसकी वजह से टांका लगने की जगह सिर कई जगह लहुलुहान हो गया.और जख्मी महिला का दर्द और ज्यादा बढ़ गया.आखिर में जख्मी महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि मुझे इलाज नहीं कराना है।


इसी दौरान एक और परिचारी भी अपना हाथ साफ करने वहां पहुंच गए और कहने लगे कि जहां सिर फटा हुआ उस जगह को पहले थेथर करने के लिए इंजेक्शन दीजिए। तब टांका लगाने में दर्द महसूस नहीं होगी।काफी मशक्कत के बाद दोनों परिचारी ने मिलकर महिला के फटे सिर को टांका लगाया।इस बीच ड्रेसर या अन्य स्वास्थ्यकर्मी वहां नहीं पहुंचे.


वहीं ड्रेसर की जगह परिचारी द्वारा टांका लगाए जाने के सवाल को अस्पताल प्रबंधन टाल जा रहे हैं और मामले की जाचं करने की बात कह रहे हैं,पर ये गंभीर सवाल है कि आखिर परिचारी से टांका क्यों लगवाया जा रहा है.


Copy