पलट गए साहब : BDO ने कहा- अपनी पत्नी पर बहनोई के साथ भागने के अपने आरोप का मैं खुद खंडन करता हूं..
बेतिया- अपनी पत्नी के बहनोई संघ भागने की शिकायत करने वाले बीडीओ साहब अब अपने आरोप से पलट गए हैं.. पत्नी नासरीन बेगम के बेतिया महिला थाना मे दिये आवेदन पर अपना पक्ष रखने आये सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड मे पदस्थापित बीडीओ मो.आबिद हुसैन ने मीडिया के सवाल के दौरान कहा कि पूर्व में पत्नी पर लगाए गए मैं अपने सभी आरोपों का खंडन करता हूं.यानी मेरे आवेदन मे मेरी पत्नी नासरीन बेगम पर लगाया गये सभी आरोप बेबुनियाद है ।
बीडीओ मो.आबिद ने कहा कि जब मेरी पत्नी 5 तारीख को अपने बहनोई संग मेरे घर से चली गई तो अपने बचाव के लिए ये आरोप लगाया था ताकि वह यहां से जाने के बाद कुछ कर ना ले .इसके लिये मैने बेबुनियाद आरोप लगाते हुये नानपुर थाना मे आवेदन दिया था । मै अपने द्वारा अपनी पत्नी पर लगाये गये सभी आरोपो का खंडन करता हूं और अपनी पत्नी को राजी खुशी से ले जाने को तैयार हूं ।
वहीं थाना पर पहुंची नासरीन बेगम अपने पति द्वारा लगाये गये आरोप से काफी मानसिक तनाव मे हैं और इस तनवा की वजह से वह थाना मे ही बेहोश हो गई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
बीडीओ स्तर के अधिकारी द्वारा पहले अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाने और फिर उसका खंडन करने को लेकर आमलोगों में कई तरह की चर्चा हो रही है.वहीं बीडीओ द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने के बाद पुलिस भी मामले को रफा-दफा करने में जुट गई है.