सहरसा में अपराधियों का दुस्साहस : चिकन का रेट 20 रुपये नहीं किया कम तो मार दी गोली, जख्मी हाल में भागने लगा तो खदेड़कर पीटा


सहरसा में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं, आप इसका अंदाजा इस से लगा सकते हैं कि महज 20 रुपये के लिये अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. घायल अवस्था में जब वो शख्स भागने लगा तो उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक की है.
घटना सुबह 10 बजे की है. बाइक सवार दो युवक मुर्गा खरीदने कचहरी चौक पहुंचे. यहां मोल भाव के दौरान दुकानदार ने मुर्गा का रेट 150 रुपये बताया, लेकिन दोनों युवक 130 रुपये किलो मुर्गा खरीदने पर अड़ा रहा. इसी बात को लेकर हुए विवाद में युवक ने पिस्टल निकाल लिया. और दुकानदार की कनपटी में सटाकर फायर कर दी. गनीमत रही कि दुकानदार ने हाथ झटक दिया, जिससे गोली कनपटी में न लगकर उंगली में लग गई. दुकानदार वहां से भागने लगा, लेकिन दोनों युवकों ने उसे खड़ेदकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. तबतक लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई, जिसके बाद दोनों युवक वहां से भाग निकला. जख्मी दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. एसडीपीओआलोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, आरोपी युवकों को पकड़ने के लिये कार्रवाई की जायेगी.