गोपालगंज में CSP संचालक की करतूत : सैकड़ों लोगों को लूटा, गाढ़ी कमाई लेकर हुआ फरार

Edited By:  |
The act of CSP operator in Gopalganj The act of CSP operator in Gopalganj

गोपालगंज। जादोपुर थाना क्षेत्र के यादोपुर दुखहरण में एक सीएसपी संचालक के द्वारा करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया गया है और खाता धारकों का पैसा लूटकर सीएसपी संचालक फरार हो गया है। लगभग 20 दिनों से सीएसपी में ताला बंद है और लोग अपनी गाढ़ी कमाई का एक-एक पैसा जो बैंक में जमा किए थे उसके लिए तरस रहे हैं। इस मामले में पीड़ित सैकड़ों लोग स्थानीय थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं। इस मामले को लेकर पीड़ितों का कहना है कि आरोपी रवि कुमार शर्मा पिता बिजय कुमार शर्मा जो थाना क्षेत्र के बाबू बिशुनपुर गांव का निवासी हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि सीएसपी के माध्यम से लोग पैसा जमा और निकासी करते थे। इसी दौरान आरोपी कम पढ़े लिखे लोगों से अंगूठा लगवा कर 2000 के बदले 20000 की निकासी कर लेता था और बाकी पैसों का गबन कर लेता था। धीरे-धीरे एक-एक व्यक्ति के खाते से डेढ़ लाख 2 लाख 3 लाख रुपए तक निकाल लिए गए हैं। और खाता धारकों को जब पैसों की आवश्यकता पड़ी और लोग बैंक में दौड़ने लगे तो पता चला उनके खाते से राशि गायब हो चुकी है। सीएसपी संचालक ने कुछ दिन तक लोगों से राशि लौटाने का आश्वासन देकर सीएसपी का संचालन किया और अब लगभग 20 दिनों से दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया है। लोग पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। थाना और पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु कोई उनका सुधी लेने वाला नहीं है। इस मामले में 200 लोगों के पीड़ित होने की बात बताई जा रही है।