थानेदार-दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड : SP ने की बड़ी कार्रवाई, मोटी रकम लेकर छोड़ा था बालू लदा ट्रैक्टर
NAWADA : बड़ी खबर सामने आ रही है। नवादा में बालू के अवैध धंधे में नवादा नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह समेत दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। एसपी डॉ गौरव मंगला ने थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नगर थाना के दरोगा रामानंद यादव पुलिस बल के साथ पुलिस जीप से गश्ती पर थे। खरीदी बिगहा इलाके से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पुलिस बल को दिखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर तेजी से भगाने लगा। वहीं पुलिस ने पीछा कर बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर नगर थाने ले आई। इसी रात को जब्त ट्रैक्टर थाने से गायब हो गया।मामला एसपी के संज्ञान में गया कि रिश्वतखोरी कर ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। एसपी ने एक टीम का गठन कर इसकी जांच कराई। जांच में मोटी रिश्वत लेकर बालू लदे वाहन छोड़ने की पुष्टि हुई और फिर आगे की कार्रवाई की गई।
निलंबित पदाधिकारियों में नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, एसआई रामानंद यादव और थाना लेखन पदाधिकारी रघुबीर सहनी शामिल है। बता दे फिलहाल जिले के रजौली के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नगर थाना का कमान दिया गया है ।
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट ...