महिलाओं ने दिखाया दम : वैशाली में रॉबिन हुड के नाम से प्रसिद्ध थानेदार के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा..
हाजीपुर- वैशाली में रॉबिन हुड के नाम से प्रसिद्ध बिदुपुर थानेदार के खिलाफ जिला की मुखिया संघ ने मोर्चा खोल दिया है.थानेदार पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की जा रही है.
मुखिया संघ के द्वारा धानेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है.इनकी मांग है कि जब तक वैशाली एसपी बिदुपुर थानेदार पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित नहीं करते हैं तब तक महिलाओं का आमरण अनशन जारी रहेगी.
आन्दोलनकारी ने बताया कि बीते दिन एक महिला के साथ थाने परिसर में गाली गलौज मारपीट किया गया था,जिसको लेकर मुखिया संघ ने आपत्ति जताई थी और वैशाली एसपी से लिखित शिकायत करते हुए बिदुपुर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए थाना अध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की थी.कई दिन बीतने के बाद भी अब तक वरीय अधिकारियों के द्वारा किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है,जिसकी वजह से मुखिया संघ ने मोर्चा खोलते हुए आन्दोलन शुरू किया है.