Bihar News : नेपाल से आए जंगली जानवर का आतंक, सुपौल में दो लोगों को मार डाला, विरोध में सड़क जाम
SUPAUL :सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती बसंतपुर अंचल इलाके के भगवानपुर पंचायत के वार्ड 2 में नेपाल से आए जंगली जानवरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। यहां जंगली भैंसा ने दो लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान लगभग 65 वर्षीय भुवनेश्वर मंडल व 25 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई। दोनों मृतक भगवानपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
दो लोगों की मौत की सूचना पर जुटी भीड़ ने आक्रोशित होकर भारत-नेपाल सीमा सड़क व एनएच-106 को जामकर प्रदर्शन किया। आक्रोशितों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
गुस्साए लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम को खबर दी गई लेकिन लगभग 2 घंटे बाद भी टीम नहीं पहुंची है। कोसी नदी होकर जंगली भैंसा रानीगंज गांव में घुस गया है। घटनास्थल के पास बांस के पीछे अब भी लगभग आधा दर्जन जंगली भैंसा शरण लिए हुए है। इससे आसपास के इलाके के किसान, बच्चे व बुजुर्गों में भी दहशत का माहौल कायम हो गया है।
इधर, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार ने बताया कि अड़ना भैंसा के हमले से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग है कि रेस्क्यू किया जाय। वन विभाग के टीम को खबर की गई है। सड़क जाम कर रहे लोगों को शांत करवाया जा रहा है।